ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय खरीक पीएचसी में पैदा हुआ विचित्र बालक

  • श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय नवगछिया अनुमंडल के खरीक पीएचसी में पैदा हुआ एक विचित्र बालक |
  • बालक के मुंह में मौजूद थे बत्तीसों दाँत | 
  • साथ ही लालट पर बड़ी बड़ी दो आँखेँ  |
  • बालक को नहीं थी गर्दन |
  • इसके अलावा वजन भी था औसतन से ज्यादा |
  • जिसे जन्म दिया था खरीक बाजार निवासी निरंजन पोद्दार की पत्नी रविकला देवी ने |
  • 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्री एक बजकर बीस मिनट पर हुआ इस विचित्र बालक का जन्म |
  • जिसे देखकर अस्पताल की स्वास्थ्य सेविका मीरा कुमारी और नूतन कुमारी भी हुई अचंभित |
  • विचित्र बालक ने जन्म के कुछ देर बाद ही छोड़ दिया यह संसार |