मैजिक में सवार 22 लोगों में से लगभग एक दर्जन लोग हो गए घायल ।
सभी लोग खरीक से आ रहे थे नवगछिया ।
इससे पहले ये सभी लोग पैसेंजर ट्रेन से आ रहे थे नवगछिया ।
खरीक और नवगछिया के बीच रेल पटरी टूटने से ट्रेन को रोका गया था खरीक स्टेशन पर ।
जिसके फलस्वरूप सभी यात्री पैदल आकर एन एच पर सवार हुए थे टेम्पू पर ।
यह टेम्पू नवगछिया आने के क्रम में महदत्तपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी ।
जिसमें सवार कहलगांव क्षेत्र के कुशापुर निवासी शंकर साव (45), उसकी पत्नी देवी (38) तथा बेटी काजल कुमारी (13) घायल हो गये । ये तीनों महेशखूंट से नवगछिया आ रहे थे |
इसके अलावा मदरौनी निवासी सुखदेव दास (80) और उनकी पत्नी लीलावती देवी (75), थाना बिहपुर के व्यवसायी धर्मेन्द्र कुमार (24, पिता जागेश्वर मोदी) तथा उसका भतीजा गुड्डू कुमार (20, पिता अखिलेश्वर मोदी) भी घायल हो गये ।
व्यवसायी गुड्डू कुमार (20, पिता अखिलेश्वर मोदी) के एक पैर में ज्यादा गहरी चोट लगी थी | जिसे बेहतर उपचार हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया |
इन सभी घायलों को उपचार हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया था भर्ती ।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980