पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत खरीक नवगछिया के बीच मंगलवार की दोपहर अचानक डाउन लाइन की मेन रेल पटरी टूट गयी ।
जिसके कारण बाल-बाल बची 55224 डाउन बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन । जिसे स्टार्टर सिग्नल मिलने के बाद भी 12:45 बजे खरीक स्टेशन पर ही रोक लिया गया |
साथ ही रोक ली गयी 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को भी खरीक में ही । जिसे खरीक में बिना रूके सीधे निकालना था | जो पैसेंजर ट्रेन के बाद पहुंची थी |
रेल सूत्रों के अनुसार उसके पहले गयी थी एक माल गाड़ी । जिसके बाद ही टूटी थी यह रेल पटरी |
यह पटरी नवगछिया से लगभग पाँच किलोमीटर पश्चिम में टूटी थी |
इस पटरी के टूटने के कारण लगभग डेढ़ घंटे बाधित रहा रेल यातायात ।
पटरी मरम्मत होने के बाद 14:05 बजे बहाल हुआ ट्रेनों का परिचालन ।
सबसे पहले चलायी गयी 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को | इसके बाद 55224 डाउन बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन तथा इसके बाद 28181 डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस | इस प्रकार से परिचालन हुआ नियमित |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980