ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बालू खनन में हुए विवाद के कारण हुई गिरीश सिंह की हत्या


  • बिहपुर के जिला पार्षद निरंजन सिंह की हत्या के बाद सफ़ेद बालू खनन पर गिरीश सिंह ने जमा लिया था कब्जा | 
  • बालू खनन को लेकर कुछ ही दिन पहले हुई थी अनबन | 
  • कुछ दिन पूर्व गांव के युवकों से भी हुआ था विवाद | 
  • हत्या में ग्रामीण युवकों का ही आ रहा है नाम | 
  • पुलिस को थी तलाश, पर खुलेआम घूमता था गांव में | 
  • निरंजन सिंह की हत्या के बाद बालू खनन पर लगा दी गयी थी रोक | 
  • गिरीश सिंह ने फिर से शुरू कराया था सफ़ेद बालू का खनन | 
  • सफ़ेद बालू के उठाव को लेकर ही गिरीश की की गयी है हत्या  |
  • वारदात को उसके सहयोगी ने उसी के गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर दिया है अंजाम  |