ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाढ़ग्रस्त इस्माइलपुर प्रखण्ड में लोकप्रिय हो रहा है नवगछिया समाचार

  • यह सच कि इन दिनों देश दुनिया की खबरों के लिए विभिन्न पारंपरिक समाचार माध्यम से महरूम हो गये हैं इस्माइलपुर प्रखण्ड के लोग |
  • नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखण्ड पिछले पंद्रह बीस दिनों से हो गया है बाढ़ग्रस्त और जलमग्न |
  • जिसकी वजह से पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में आवागमन के साधन का हो गया है घोर अभाव | 
  • अभी दो माह तक रह सकती है यह स्थिति |
  • मुखिया निभा कुमारी, मनोहर मण्डल के अनुसार जहां इस समय नहीं पहुँच पा रहे हैं कोई भी अखबार | 
  • वहीं बिजली बगैर नहीं चल पा रही है टीवी | 
  • कारण कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति भी कर दी गयी है बंद |
  • समाचार का सबसे पुराना साधन रेडियो अब तो नहीं देता दिखायी | बचे खुचे रेडियो हो चुके हैं खराब और बेकार |
  • कुछ एक लोगों के मोबाइल में है इन्टरनेट की सुविधा | मात्र वे ही मोबाइल पर पढ़ पाते हैं देश और दुनिया के साथ अपने क्षेत्र की प्रमुख खबर |
  • जिसके लिए इस क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहा है मोबाइल पर पढ़ा जाने वाला इन्टरनेट समाचार पत्र नवगछिया समाचार |
  • जिसके लिए अपने इन्टरनेट सुविधा वाले मोबाइल पर टाइप करते हैं www.naugachia.tk |