ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए नवगछिया एसपी शेखर कुमार



  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार के तहत विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए गए हैं नवगछिया के वर्तमान एसपी शेखर कुमार | 
  • साथ ही नवगछिया के पूर्व एसपी आनंद कुमार सिंह को भी इसी मौके पर इसी सम्मान से किया गया है सम्मानित | श्री सिंह वर्तमान में अरवल जिला के एसपी हैं |  
  • इन दोनों के अलावा निगरानी ब्यूरो के एसपी डा. परवेज अख्तर, सिमुलतला ट्रेनिंग स्कूल, जमुई के प्राचार्य सह कमांडेंट डा. प्रकाश नाथ मिश्र, निगरानी ब्यूरो के एएसआई देव गिरीश शर्मा, निगरानी ब्यूरो के हवलदार सुरेश प्रसाद रजक, बीएमपी-10 के हवलदार गणोश सिंह, हवलदार लक्ष्मण सिंह यादव, बीएमपी-14 के हवलदार राजेंद्र प्रसाद पाठक, वीरेंद्र ठाकुर व कांस्टेबल विनोद कुमार तथा निगरानी ब्यूरो के इंस्पेक्टर मो. कमालुद्दीन भी इस सम्मान से सम्मानित किए गए हैं ।
  • साथ ही बिहार के चार पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति के गैलेंट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें तीन कांस्टेबल व एक इंस्पेक्टर हैं।