ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर में पंचायत सचिव से हुई सात लाख की दिन दहाड़े लूट

  • नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र में 14 अगस्त बुधवार को एक पंचायत सचिव से हुई सात लाख की दिन दहाड़े लूट । 
  • मौके पर पहुंचे नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने घायल पंचायत सचिव गणपति यादव से की पूछताछ ।  
  • बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गाँव के सुरसा मुखी हनुमान मंदिर से पहले पठान टोली के पास हुई लूट की वारदात । 
  • मात्र चार लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर चौदह नम्बर सड़क पर दिन के साढ़े ग्यारह बजे दे दिया इतनी बड़ी घटना को अंजाम । 
  • यह रकम मोटर साइकिल द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आवास से लत्तीपुर उत्तर पंचायत क्षेत्र में पेंशन वितरण के लिए ले जा रहा था पंचायत सचिव ।  
  • जिसके साथ थे बभनागामा के मो0 शकील और लत्तीपुर के जवाहर शर्मा |
  • चार लुटेरों ने सात लाख नकदी के अलावा सारे कागजात, मोटरसाइकिल की चाभी, मोबाइल  भी जबरन लेकर चलते बने |
  • एसपी शेखर कुमार ने बताया मामला संदेहास्पद । इतनी बड़ी रकम बिना पुलिस को सूचना दिए नहीं ले जानी चाहिए थी । थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को दिया त्वरित छापामारी का निर्देश ।  
  • लूटी गयी रकम को एक दिन पहले ही बैंक से लाकर रखा था अपने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आवास पर |