ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सैदपुर में भँवरे से शुरू हो गया पानी का रिसाव, वीरनगर के 150 परिवार हुए प्रभावित

  • सैदपुर पंचायत में एक भँवरे से 16 अगस्त की शाम से शुरू हो गया है पानी का रिसाव | जिसके कारण वीरनगर गाँव के 150 परिवार हुए प्रभावित |
  • मौके पर गंगा नदी किनारे कटाव निरोधी तथा बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करा रही एक कंपनी बंशीधर ने हटाया अपना कैम्प | 
  • भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड में पड़ती है यह पंचायत |
  • जहां तेजी से अन्य इलाकों में भी फ़ेल रहा है यह बाढ़ का पानी |
  • यह पानी आ सकता है गोपालपुर बांध और कई स्परों पर जाने की अकेली मुख्य सड़क पर |
  • जिससे गोपालपुर से लेकर इस्माइलपुर तक बने बांध पर जाने का रास्ता हो सकता है बाधित | 
  • साथ ही बाधित हो सकता है गंगा नदी किनारे चल रहा कटाव निरोधी तथा बाढ़ संघर्षात्मक कार्य |