ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्कूली छात्रों के बीच जिला स्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

  • नवगछिया इंटर स्तरीय विद्यालय में 16 अगस्त को स्कूली छात्रों के बीच सम्पन्न हुई भागलपुर की जिला स्तरीय कुस्ती चयन प्रतियोगिता |
  • इस जिला स्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता में चयनित हुए तीन स्कूलों के कुल आठ छात्र |
  • जिसमें शामिल हुए थे भागलपुर जिला अंतर्गत जिला स्कूल भागलपुर, हाई स्कूल नवगछिया, हाई स्कूल लत्तीपाकर, केएल हाई स्कूल नारायणपुर के दर्जनों छात्र |
  • पूर्व निर्धारित जिला स्तरीय कुस्ती चयन प्रतियोगिता के मौके पर मौजूद थे जिला कुस्ती संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, सचिव मणिश्याम कुमार, संयोजक घनश्याम प्रसाद, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, लत्तीपाकर के खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा इत्यादि |
  • जहां निर्णायक के रूप में जिला स्कूल भागलपुर के खेल शिक्षक अंजान कुमार यादव तथा रेफरी के रूप मे थे सिद्धार्थ कुमार |
  • जिनके द्वारा चयनित छात्रों के नाम हैं - धर्मेन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार, मिथुन कुमार, सुजीत कुमार, रणवीर कुमार, अमित कुमार, सागर ताँती और विनय कुमार |
  • इन सभी चयनित भागलपुर जिला के आठों कुस्ती खिलाड़ियों का प्रमंडल स्तरीय मुक़ाबला होगा 20 तथा 21 अगस्त को मुंगेर में |