गंगा नदी किनारे से पुलिस ने बरामद की अज्ञात युवक की लाश
- नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में गंगा नदी किनारे अठगामा घाट पर पुलिस ने बरामद की अज्ञात युवक की लाश |
- ग्रामीणों की सूचना पर अठगामा गाँव के गंगा नदी किनारे पहुंची थी खरीक पुलिस |
- पुलिस के अनुसार पच्चीस वर्षीय युवक की गला दबा कर की गयी है हत्या |
- देखने से युवक लगता है अच्छे घराने का हो | जो पहना था टी शर्ट और किनारे पड़ा मिला युवक का फूल पैंट |
- खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अनुसार देर शाम तक नहीं हो सकी है अज्ञात युवक की पहचान |