ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो धराए

लक्जरी चारपहिया वाहनों के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का मंगलवार को पूर्णिया पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो लुटेरों को भी दबोचा है। पूर्णिया व कोसी से दर्जनों वाहनों की चोरी कर
उसे सिलीगुड़ी व नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के प्रांतों में बेचने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं।
पुलिस इंसपेक्टर एसडी राम ने बताया, कुछ दिनों पूर्व मरंगा थाना निवासी रवि रंजन कुमार की बीआर 11 एल 7223 नंबर की एक टाटा सफारी गाड़ी घर से गायब हो गई थी। इसकी लिखित शिकायत बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। जांच के क्रम में पता चला कि पूर्णिया में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। इस सूचना पर पुलिस ने गिरोह के सदस्य चंदन यादव (वर्तमान में जेल में) द्वारा पूर्व में किए गए खुलासा के आधार पर मुख्य सरगना बनमनखी निवासी पंकज श्रीवास्तव व उसके सहयोगी दीपक दास को मरंगा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि यहां से वाहनों की चोरी कर उसे सिलीगुड़ी में बेच देते थे। इंसपेक्टर ने बताया, इन अपराधियों द्वारा जहां-जहां चोरी की गाड़ी बेची गई हैं, पुलिस उन ठिकानों तक पहुंच गई है। जल्द ही चोरी गई वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया, वाहन गायब करने के दौरान अपराधियों ने कई वाहन मालिकों व चालकों की हत्या भी कर दी है। सभी मामलों को एकत्रित कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।