छात्रहित में संघर्षशील कार्यकर्ता का विद्यार्थी परिषद द्वारा तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया भव्य स्वागत
नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवगछिया इकाई द्वारा तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर भागलपुर विश्वविद्यालय में 3 महीने पूर्व हुए छात्रहित के मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज 71 दिनों बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की दमनकारी नीति के खिलाफ एवं असामाजिक तत्वों का विश्वविद्यालय में जमावड़ा हटने के संघर्ष का आवाज उठाने के कारण जेल से रिहा हुए। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज का तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी से फूल-माला, अंगवस्त्र और जयघोष के साथ अभिनंदन किया। इस मौके पर मिठाई का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने कहा कि “हमारी लड़ाई छात्रहित और विश्वविद्यालय की पारदर्शिता के लिए थी, है और आगे भी रहेगी। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना विद्यार्थी परिषद की परंपरा है और हम किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं। विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता गर्मजोशी और संकल्प के साथ आगे भी और मजबूती से ऐसे दमन कार्यों का सामना करेगा।”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीओम सिंह ने कहा कि “71 दिन का संघर्ष मुश्किल जरूर था, लेकिन छात्रों का विश्वास और हम सभी कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी ताकत है। विद्यार्थी परिषद संकल्प से लेकर अंतिम तक सिद्ध करता है कि छात्र आंदोलन सिर्फ अधिकार की लड़ाई नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम भी है।”
नवगछिया जिला संयोजक गौतम साहू ने कहा कि “आज का यह स्वागत कार्यक्रम केवल सम्मान नहीं, बल्कि छात्रहित के लिए लगातार संघर्ष करने वाले हर कार्यकर्ता के हौसले का प्रतीक है। नवगछिया इकाई हमेशा छात्रों की समस्याओं को आवाज देने और समाधान तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहेगी।”
पूर्व जिला संयोजक राहुल शर्मा ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व और खुशी की बात है कि हमारे कार्यकर्ता 71 दिन बाद पुनः हम सभी के बीच में है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक विश्वास वैभव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीओम सिंह,जिला संयोजक गौतम साहू, पूर्व जिला संयोजक राहुल शर्मा, विक्की मिश्रा,बालकृष्ण शर्मा,रघुवीर,सौरव कुमार, अंश राज,शुभम कुमार,शशि गोलू,हरिनंदन शर्मा,रोनित सिंह, मितेश रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।