नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव में 26 जून से शुरू हुए सूफी संत दाता
मांगन शाह का सलाना उर्स-ए-पाक के मौके पर मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा
के पूर्व
प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने दाता की चादरपोशी की व सबों की सुख शांति के लिए दाता से दुआ मांगी.
मौके पर कांग्रेस नेता मो इरफान आलम, इकराम मंसूरी, मो रिंकु, रमेश मांवडिया, नवगछिया समाचार के संपादक राजेश कानोडिया के अलावा सुनील चौधरी व राजेश प्रकाश आदि मौजूद थे. उर्स कमेटी के सचिव व सदस्य अशरद राही ने सभी लोगों को दाता की मजार की चादर सम्मान स्वरूप भेंट किया.
दाता की चादरपोशी की.मेला में दूर-दूर से आते हैं लोग
बिहपुर प्रखंड के मिल्की मीराचक गांव में लगने वाला यह मेला स्थानीय लोगों में मुर्गिया मेला व दरगाहा मेला के नाम से भी प्रसिद्ध है. हर साल उर्स के मौके पर यहां अन्य प्रदेशों के भी जायरीन जियारत करने आते हैं.
इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण मेले में आने वालों को काफी परेशानी हुई. फिर भी जायरीनों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस बार अब तक कई लाख लोग दाता के दरबार में आ चुके हैं. मेले की इंतेजामिया केमेटी के इंतेजामात की तारीफ यहां आने वाले जायरीन कर रहे हैं.
मेले का समापन 3 जुलाई को
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव में 26 जून से शुरू हुए सूफी संत दाता मांगन शाह का सलाना उर्स-ए-पाक का अधिकारिक समापन समारोहपूर्वक बुधवार को तीन बजे होगा. उर्स कमेटी के सचिव मो कासिम ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीओ अखलेश कुमार, एसपी शेखर कुमार, पूर्व एसडीओ सुशील कुमार आदि होंगे. दोपहर दो बजे बिहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी, मुंशी, जवान, दफादार व चौकीदार, थानाध्यक्ष सतीश सिंह की अगुवाई में बुधवार को चादरपोशी करेंगे.
प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने दाता की चादरपोशी की व सबों की सुख शांति के लिए दाता से दुआ मांगी.
मौके पर कांग्रेस नेता मो इरफान आलम, इकराम मंसूरी, मो रिंकु, रमेश मांवडिया, नवगछिया समाचार के संपादक राजेश कानोडिया के अलावा सुनील चौधरी व राजेश प्रकाश आदि मौजूद थे. उर्स कमेटी के सचिव व सदस्य अशरद राही ने सभी लोगों को दाता की मजार की चादर सम्मान स्वरूप भेंट किया.
दाता की चादरपोशी की.मेला में दूर-दूर से आते हैं लोग
बिहपुर प्रखंड के मिल्की मीराचक गांव में लगने वाला यह मेला स्थानीय लोगों में मुर्गिया मेला व दरगाहा मेला के नाम से भी प्रसिद्ध है. हर साल उर्स के मौके पर यहां अन्य प्रदेशों के भी जायरीन जियारत करने आते हैं.
इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण मेले में आने वालों को काफी परेशानी हुई. फिर भी जायरीनों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस बार अब तक कई लाख लोग दाता के दरबार में आ चुके हैं. मेले की इंतेजामिया केमेटी के इंतेजामात की तारीफ यहां आने वाले जायरीन कर रहे हैं.
मेले का समापन 3 जुलाई को
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव में 26 जून से शुरू हुए सूफी संत दाता मांगन शाह का सलाना उर्स-ए-पाक का अधिकारिक समापन समारोहपूर्वक बुधवार को तीन बजे होगा. उर्स कमेटी के सचिव मो कासिम ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीओ अखलेश कुमार, एसपी शेखर कुमार, पूर्व एसडीओ सुशील कुमार आदि होंगे. दोपहर दो बजे बिहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी, मुंशी, जवान, दफादार व चौकीदार, थानाध्यक्ष सतीश सिंह की अगुवाई में बुधवार को चादरपोशी करेंगे.