नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला कालेज में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर
का आयोजन किया गया | इस विधिक जागरूकता शिविर के दौरान छात्राओं को मोबाइल और कंप्यूटर के सदुपयोग और दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया | साथ ही एसएमएस और एमएमएस से भी बचने के तरीके बताए गए | मौके पर छात्राओं को जागरूक करते हुए यह भी बताया गया कि इस समय अधिकांश अपराध मोबाइल के माध्यम से ही हो रहे हैं | इसलिए अपना मोबाइल नंबर किसी भी परिचित या अपरिचित को नहीं दें | चाहे वह सहपाठी या सहेली ही क्यों न हो | इसके अलावा किसी भी एसएमएस का जवाब नहीं देने की सलाह दी गयी | मुश्किल के समय महिला थाना अथवा नजदीक के थाना को जल्द सूचित करने की भी सलाह दी गयी |
इस विधिक जागरूकता शिविर में व्यवहार न्यायालय नवगछिया के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, मुंसिफ़ छेदी राम, सब जज चतुर्थ पारस नाथ शर्मा, सब जज तृतीय प्रेम नाथ पाण्डेय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर रंजन, अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा, पुलिस पदाधिकारी मणि कुमारी, मदन अहिल्या महिला कालेज के प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, विरेन्द्र कुमार झा, सुशील कुमार, अर्जुन कुमार और श्याम कुमार और दर्जनों छात्राएं मौजूद थी .
का आयोजन किया गया | इस विधिक जागरूकता शिविर के दौरान छात्राओं को मोबाइल और कंप्यूटर के सदुपयोग और दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया | साथ ही एसएमएस और एमएमएस से भी बचने के तरीके बताए गए | मौके पर छात्राओं को जागरूक करते हुए यह भी बताया गया कि इस समय अधिकांश अपराध मोबाइल के माध्यम से ही हो रहे हैं | इसलिए अपना मोबाइल नंबर किसी भी परिचित या अपरिचित को नहीं दें | चाहे वह सहपाठी या सहेली ही क्यों न हो | इसके अलावा किसी भी एसएमएस का जवाब नहीं देने की सलाह दी गयी | मुश्किल के समय महिला थाना अथवा नजदीक के थाना को जल्द सूचित करने की भी सलाह दी गयी |
इस विधिक जागरूकता शिविर में व्यवहार न्यायालय नवगछिया के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, मुंसिफ़ छेदी राम, सब जज चतुर्थ पारस नाथ शर्मा, सब जज तृतीय प्रेम नाथ पाण्डेय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर रंजन, अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा, पुलिस पदाधिकारी मणि कुमारी, मदन अहिल्या महिला कालेज के प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, विरेन्द्र कुमार झा, सुशील कुमार, अर्जुन कुमार और श्याम कुमार और दर्जनों छात्राएं मौजूद थी .