ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुरु पूर्णिमा आज, शिष्यों का गुरु पूजन जारी

गुरु पूर्णिमा के मौके पर नवगछिया में भी शिष्यों द्वारा कई जगहों पर अपने अपने सम्मानित गुरु का पूजन सुबह से ही जारी हो गया है | जहां
शिष्य पुष्प, चन्दन और अक्षत इत्यादि से गुरु के चरणों का पूजन कर गुरु से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं |
एक ओर जहां महर्षि मेही परमहंस जी महाराज व संत सेवी जजी महाराज तथा हरिनन्दन बाबा के शिष्य नवगछिया सत्संग मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं | तो दूसरी ओर नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में स्थानीय एवं कई जिलों से आए सैकड़ों शिष्यों ने महंत सीताराम शरण जी महाराज उर्फ सुधीर बाबा के चरणों का पूजन किया |
वहीं सबसे ज्यादा शिष्यों की भीड़ नवगछिया स्थित जीबी कालेज में देखी गयी | जहां शिव शक्ति योग पीठ, नगरह के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज के चरणों का पूजन जारी था | जहां शिष्य लोग गुरु चरण का पूजन वंदन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए |
गायत्री परिवार के शिष्यों द्वारा नवगछिया शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी | जिसमें शिष्यों द्वारा गायत्री माता के जयकारे के साथ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के भी जयकारे लग रहे थे | जिसका नेतृत्व सेवा निवृत राम चंद्र प्रसाद राकेश कर रहे थे | इस प्रभात फेरी में दर्जनों महिलाएं भी शामिल थीं |