ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावन कल से, सुल्तानगंज सजधज कर हुआ तैयार कांवरियों को बाबाधाम भेजने को

सावन की शुरुआत कल से होने जा रही है | जिसकी अगुआई में हर साल की तरह इस साल भी भागलपुर जिले का सुल्तानगंज
सजधज कर तैयार हो गया है | जहां से बाबाधाम जाने वाले हर कांवरियां अपने कांवर में इसी सुल्तानगंज से गंगा जल भर कर ले जाते हैं बाबाधाम | वहाँ पहुँचकर वे बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर अपना गंगा जल पूरी श्रद्धा और निष्ठा से समर्पण करते हैं |
इसी के साथ शुरू होजाता है श्रावणी मेला | इस साल यह श्रावणी मेला 23 जुलाई से शुरू होगा. इसका विधिवत उद््घाटन सूबे के राजस्व मंत्री रमई राम करेंगे. उद््घाटन मंच बन कर तैयार हो गया है. एक माह तक चलने वाले इस विश्‍व प्रसिद्ध मेला में पुलिस की तैनाती शुरू कर दी गयी है. व्यवस्था को अंतिम रूप देने में सभी विभाग जुटे हैं. अजगैवीनाथ मंदिर भी सज-धज कर तैयार है. बांग्ला सावन पहले ही शुरू हो जाने के कारण पूर्वोत्तर के र्शद्धालु अजगैवीनगरी आने लगे हैं. बांग्ला सावन के पांचवें दिन 30 हजार से अधिक कांवरिया गंगा जल भर कर देवघर के लिए रवाना हुए. सोमवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर डेढ. लाख से अधिक कांवरियों के पहुंचने की उम्मीद है. डाक कांवरियों के प्रमाणपत्र व रिस्ट बैंड के लिए नयी सीढ.ी घाट, जहाज घाट के अलावा अन्य स्थानों पर भी वितरण शुरू हुआ है.