ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर एवं बभनगामा बाजार में विद्यालय, बैंक, अस्पताल, मंदिर एवं सरकारी कार्यालयों के पास चल रहे सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग को लेकर
बिहपुर विकास मोरचा के बैनर तले शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों विभित्र राजनीतिक दलों के नेताओं, पंचायत प्रप्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बभनगामा सुरसामुखी हनुमान मंदिर मंदिर के पास 14 नंबर सड.क को चार घंटे तक जाम कर दिया.
जाम के कारण सड.क पर वाहनों की कतारें लग गयी. चालकों एवं यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड.ी. मोरचा के सदस्यों का कहना था कि सरकारी प्रावधान के विपरीत बिहपुर एवं बभनगामा में शराब की दुकानें चल रही हैं. इससे विद्यालय जाने वाले बाों, अस्पताल आने वाले मरीजों एवं बैंक आने वाले ग्राहक रोज परेशान होते हैं. शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर दो माह पूर्व भी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया था. लेकिन इस समस्या की ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के निर्देश पर उत्पाद विभाग के दारोगा दीपक सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, बिहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने लोगों से जाम हटाने की अपील की. लोग इस बात पर अडे. थे कि जब तक ठोस आश्‍वासन नहीं मिलता, जाम नहीं टूटेगा. इस पर उत्पाद विभाग के दारोगा श्री सिंह ने लोगों को बताया कि वे अपनी रिपोर्ट डीएम को देंगे. इसके बाद सात आठ दिनो के अंदर उक्त जगहों से शराब दुकानें अन्यंत्र हटाने की कार्रवाई की जायेगी. श्री सिंह के इस आश्‍ववासन पर ग्रामीणों ने कहा कि यदि दस दिन के अंदर दोनों जगहों से शराब दुकानें नहीं हटायी गयी तो एनएच 31 जाम किया जायेगा. इसकी जवाबदेही उत्पाद विभाग की होगी. बाद में मौके पर एसडीओ व बीडीओ भी पहुंचे. जाम का नेतृत्व मोरचा नेता कॉमरेड निरंजन चौधरी, गौतम कुमार प्रीतम, राजीव संगही, अहमद मतवाला, आशा देवी, शोभा देवी, भवानी देवी एवं रोहित आनंद शुक्ला आदि कर रहे थे.