ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बगहा गोलीकांड के विरोध में बिहार बंद का आह्वान

बिहार के बगहा जिले के नौरंगिया गोलीकांड के विरोध में वामपंथी दलों ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। इसी सिलसिले में भाकपा माले ने नवगछिया में भी बंद का आह्वान किया है | माले नेता बिंदेश्वरी मण्डल
ने बताया कि आवश्यक सेवा तथा मेडिकल सेवा इस बंद से मुक्त रहेंगे |
माले नेता ने यह भी कहा कि इस समय पुलिस का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि नागरिक सुरक्षा और सम्मान कोई मायने नहीं रखता है | इस वजह से बिहार में अपराधियों का भी मनोबल बढ़ गया है | जिसका नमूना हर जगह सामने दिखायी दे रहा है |
जबकि राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस. के. भारद्वाज ने बुधवार को बताया कि नौरंगिया थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है तथा गोलीकांड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बगहा से हटाकर अन्यत्र भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जएगी।
उधर, वामपंथी दलों ने गोलीकांड के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जब्बार आलम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) के राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय समिति के सदस्य के. डी. यादव ने कहा कि बगहा गोलीकांड के लिए बगहा के पुलिस अधीक्षक और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें तुरंत निलम्बित किया जाना चाहिए।
वामपंथी दलों ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। नौरंगिया थाना क्षेत्र के अमवा कटहरवा गांव के पास सोमवार को पुलिस और नागरिकों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस की गोली से छह लेागों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।