ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपालपुर विधायक ने किया मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्रा सम्मान का शुभारंभ

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर के विधायक सह विधान सभा के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने परबत्ता पंचायत स्थित जाह्नवी ज्ञान केंद्र में मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलित कर
मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया । इस मौके पर कुल 56 छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया ।
समारोह के दौरान जहां पंचायत भर में सर्वाधिक 76. 4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र सरोज कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया। पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये, डायरी, कलम, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। द्वितीय पुरस्कार सत्यम कुमार को दिया गया। उसने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। उनको 500 रुपये नकद डायरी कलम प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वहीं छात्रा वर्ग मे खुश्बू कुमारी को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार रूपये डायरी कलम प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार सोनी कुमारी को दिया गया। उनको 500 रुपये नकद डायरी कलम प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पंचायत के मैट्रिक की परीक्षा में पास होने वाले परवत्ता, जय मंगल टोला, सुदन टोला, मेघल टोला और शिव मंदिर टोला के कुल 56 छात्र छात्रओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि यह सम्मान समारोह प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के चलते सभी बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। आज जरूरत है स्कूल में अच्छी शिक्षा की। हमलोग सजग रहकर स्कूल पर निगरानी करें तभी हमारा बच्चा आगे बढ़ेगा।
इस मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर डा0 राम सेवक सिंह, कवि डा0 रमेश कुमार आत्मविश्वास, दयानन्द शर्मा, प्रधानाध्यापिका निभा कुमारी, मुखिया चक्रधर मंडल, प्रखंड के जदयू अध्यक्ष गुलशन मंडल इत्यादि ने भी समारोह को संबोधित किया | जहां श्यामाचंद्र शर्मा, सिकन्दर मंडल, राकेश कुमार रोशन, और मुन्ना जयसवाल, प्रमुख विद्यापति मण्डल, विधायक प्रतिनिधि पारस नाथ साहू, चन्द्रकान्त मण्डल, गुरुचरण मण्डल और बासुकि मण्डल इत्यादि दर्जनों प्रमुख लोग  मौजूद थे । जिसका संचालन कवि श्रवण बिहारी ने किया |