ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अयोध्या में 18 अक्तूबर को मनेगा संकल्प दिवस : विहिप

राम जन्मभूमि स्थल पर राम लला के मंदिर के निर्माण को लेकर 18 अक्तूबर को विहिप अयोध्या चलो अभियान को लेकर एक विशाल रैली निकाल कर संकल्प दिवस मनायेगी. रैली अयोध्या की सरयु नदी किनारे
आयोजित की जायेगी. यह आयोजन पूरे भारत वर्ष में हिंदू समाज में जागृति लाने के लिए किया जायेगा, ताकि राम जन्म भूमि पर राम लला के मंदिर की स्थापना हो सके.
ये बातें विश्‍व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री सह धर्म संसद के संयोजक जीवेश्‍वर सिंह ने नवगछिया के आरएसएस के नगर संघ चालक दयाराम चौधरी के आवास पर प्रेस वार्ता कर कही | इस मौके पर विहिप के उत्तर बिहार संभाग प्रभारी अमरनाथ सिंह और नवगछिया नगर संघ संचालक दयाराम चौधरी मौजूद थे। वे नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में लगे उत्तर बिहार बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने मंगलवार को आये थे |
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विश्‍व हिंदू परिषद की ओर से अयोध्या में 25 अगस्त से 13 सितंबर तक अयोध्या नगरी के 84 कोस की परिक्रमा साधु संत व महात्माओं द्वारा की जायेगी. इसके साथ ही वे 200 गावों में यह जन जागरण करेंगे कि अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में कोई भी इस्लामिक केंद्र नहीं बने |