ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नेपाल में भारी बारिश, 39 की मौत, 18 लोग लापता

भारत के उत्तराखंड में तबाही का मंजर लोगों की जिदगिंया खत्म कर रहा है। मरने वालों की तादात सैकड़ों से हजारों में बदलती जा रही है। वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल भी बारिश ने अब विकराल रुप ले लिया है।

नेपाल में पिछले पांच दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यहां बाढ़ और भूस्खलन शुरु हो गया है। बाढ़ और लैडस्लाइड के कारण तकरीबन 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा तादात में लोग लापता बडाए जा रहे है।
नेपाली गृह मंत्रालय ने आज बताया कि बीते रविवार से अब तक कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 अन्य लापता हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दैलेख जिले में ही 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं कालीकोट और दोती में छह-छह लोग मारे गए हैं। हुमला और पालपा में चार-चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि अच्छम जिले में 3 लोग मारे गए। कंचनपुर में 2 तथा डोलपा एचं रूपेनदही में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।