ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'एक महीने का वेतन दान करें सांसद और विधायक' - सोनिया

उत्तराखंड में आपदा के शिकार लोगों को मदद के लिए सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को अपना एक महीने का वेतन दान करने के लिए कहा है।

साथ ही सोनिया ने सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को यह भी निर्देश दिया है कि वे राहत कार्यों के लिए अपनी सांसद स्थानीय विकास निधि से 10-10 लाख रुपये दें।
उत्तराखंड में तबाही के बाद कांग्रेस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
वहीं कांग्रेस ने देहरादून की प्रदेश कांग्रेस समिति में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है ताकि राहत कार्य को तेज किया जा सके। पार्टी सचिव संजय कपूर और सेवा दल प्रमुख महेंद्र जोशी को राहत कामों की निगरानी के लिए देहरादून भेजा गया है।
साथ ही सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को कहा गया है कि वह अपने राज्यों से राहत सामग्री को फौरन उत्तराखंड पहुंचवायें। सोनिया गांधी प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों में दोबारा जाएंगी।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से कहा है कि बिजली और संचार लाइनों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए और वहां फंसे लोगों को जल्द निकालने का काम हो।
बुधवार को पार्टी अध्यक्ष ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। जबकि मंगलवार को ही उन्होंने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात कर दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए त्वरित और समय पर राहत उपाय करने के लिए कहा था।