ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में फिर बारिश के आसार

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है।
खास तौर पर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में गरज वाले बादल विकसित हो सकते हैं।

दून में भी आंशिक रूप से बादलों के छाए रहने की उम्मीद है। कहीं-कहीं बारिश भी पड़ सकती है।
शनिवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
'मौसम विभाग का पूर्वानुमान अभी तक सटीक रहा है। आगामी रविवार 23 जून से 25 जून तक प्रदेश भर में हल्की बारिश रह सकती है, जबकि इसके पश्चात आने वाली 27 जून तक मध्यम बारिश की संभावना है।'
-आनंद शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग।