ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रिलायंस मोबाइल की कॉल फिर हुई महंगी

अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन [आरकॉम] ने कॉल दरों में 33 फीसद का भारी भरकम इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी प्रीपेड सेवाओं पर हुई है। जीएसएम और सीडीएमए ग्राहकों को अब डेढ़
पैसे प्रति सेकंड की बजाय दो पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल का भुगतान करना होगा। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने जीएसएम और सीडीएमए की प्रीपेड कॉल की दरों में 30 फीसद तक की वृद्धि की थी। माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर भी इस तरह के कदम उठा सकते हैं।
आरकॉम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी की मुताबिक नई दर उन्हीं ग्राहकों पर लागू होगी जिन्होंने कोई विशेष स्कीम या प्लान नहीं ले रखी है। दो पैसे प्रति सेकंड की यह दर मोबाइल से मोबाइल पर कॉल करने पर लागू होगी। कॉल दरों में इजाफे के बारे में कंपनी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई और न ही कोई बयान जारी किया गया। इस बारे में जब संपर्क किया गया तो कोई प्रतिक्रिया भी देने से कंपनी ने इन्कार कर दिया। पिछले दो साल में एयरसेल को छोड़कर तमाम बड़े ऑपरेटरों की कॉल दरों में सौ फीसद का इजाफा हो चुका है।