ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा यौन शोषण, नवगछिया में मामला दर्ज

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने खगडिया जिला अंतर्गत महेशखूंट के सलीम नगर निवासी इनामूल हक खान के पुत्र मो0 फरदीन इकबाल पर शादी का झांसा देते हुए तीन साल तक
यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के महिला थाना में एक मामला दर्ज कराया है |
जानकारी के अनुसार आवेदिका ने बताया है कि दोनों पक्षों के परिवार के बीच बड़े भाई की शादी के बाद हमारी शादी की बात तय हो गयी थी | इस बाबत दहेज के रूप में 80 हजार रुपये भी लड़के ने लिया | इसके बाद रिस्ता भी चलता रहा | साथ ही इस दौरान कई जगहों के होटल भी ले गया और शारीरिक संबंध भी बनाया |
अब जब बड़े भाई की शादी हो गयी तब वह शादी करने से मुकर रहा है | साथ ही जान मारने की धमकी भी |
इस संगीन मामले को  नवगछिया महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा ने कांड संख्या 22/13 के तहत भादवि की धारा 420, 376, 354, 504, 506, 406, 509 और 34 के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा अवर निरीक्षक मनी कुमारी को सौंपा है |