भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के कई क्षेत्रों में इन दिनों चिकन पोक्स नामक बीमारी फैल रही है | जिससे काफी लोग आक्रांत हो रहे हैं | जिसे देखते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने
सभी पीएचसी प्रभारियों को जांच कर बीमारी के रोकथाम का निर्देश दिया है |
जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखण्ड के बिंदटोली में कई लोग इससे आक्रांत हैं | वहीं रंगरा चौक प्रखण्ड के भवानीपुर गाँव में और नवगछिया प्रखण्ड के पुनामा प्रतापनगर पंचायत के कोरचक्का में कई लोग इस बीमारी से परेशान हैं |
सभी पीएचसी प्रभारियों को जांच कर बीमारी के रोकथाम का निर्देश दिया है |
जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखण्ड के बिंदटोली में कई लोग इससे आक्रांत हैं | वहीं रंगरा चौक प्रखण्ड के भवानीपुर गाँव में और नवगछिया प्रखण्ड के पुनामा प्रतापनगर पंचायत के कोरचक्का में कई लोग इस बीमारी से परेशान हैं |