ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाकिस्‍तान में वोटों की गिनती शुरू, आतंकियों ने ली 25 की जान

पाकिस्तान में हिंसा और विरोध के बीच शनिवार को नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबलियों के लिए वोट डाले गए। खौफ के साए में हुए मतदान का प्रतिशत बेहद कम रहा है। दोपहर बाद तीन बजे तक महज 25 फीसदी
वोट डाले जा सके। हालांकि आयोग ने वोट डालने की मियाद एक घंटे बढ़ाकर शाम छह बजे तक कर दी। वोटिंग खत्‍म होने के साथ ही मतों की गिनती का काम शुरू हो गया है। नवाज शरीफ पंजाब में सरगोधा सीट पर जबकि इमरान खान पेशावर सीट पर आगे चल रहे हैं। इस बीच, पाकिस्‍तान में आज कराची से लेकर पेशावर तक हुए चार बम धमाकों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं जबकि 198 लोग जख्‍मी हुए हैं। नेताओं ने वोट के लिए फरेब भी किया है। कुछ इलाकों में तमाम पार्टियों ने मिल कर 'सीक्रेट डील' की है कि महिलाओं को वोट नहीं डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। चुनाव हिंदुस्‍तान के नाम पर भी लड़ा जा रहा है। सत्‍ताधारी पीपीपी की धुर विरोध पीएमएल(एन) के मुखिया नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो करगिल संघर्ष और 26/11 में पाकिस्‍तान की भूमिका की जांच करवाएंगे। शरीफ को कड़ी टक्‍कर देने वाले इमरान खान नया पाकिस्‍तान बनाने की बात कर रहे हैं। क्रिकेट स्टार शाहिद अफरीदी ने कराची में अपना वोट डाला।
 देश में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया है और लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण होने जा रहा है। पिछली बार परवेज मुशर्रफ ने फौजी शासन खत्म कर चुनाव करवाए थे। 
 विभिन्न आतंकी संगठनों ने मतदान केंद्रों पर हमले की धमकी दी है। देश में 73 हजार में से 20 हजार केंद्रों पर हमलों की आशंका है। देश भर में छह लाख सुरक्षा कर्मी और सैनिक तैनात किए गए हैं। आम चुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन तथा क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ के बीच है। कभी नाजायज संबंधों के आरोप झेल चुके इमरान इन दिनों घायल हैं, पर उन्‍होंने काफी मेहनत की है और उन्‍हें इसका नतीजा मिलने की काफी उम्‍मीद है।