ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नैतिक मुल्यों को स्थापित करने के लिए सरकार ने की शराबबंदी : पुलिस अधीक्षक

बगहाआज से 68 साल पहले हमारे देश में संविधान लागू  हुआ. उस दिन से सभी मिल-जुलकर गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं. समय-समय पर संविधान संशोधन होता रहता है. संविधान लोगों के मौलिक रक्षा के लिए बना और समय-समय पर कानून में जो संशोधन हुआ वह परिवर्तन लाने के लिए हुआ.

उक्त बातें पुलिस अधीक्षक बगहा शंकर झा और एसडीएम बगहा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को सम्बोधन करते हुए कहा. आगे कहा है कि समाज में नैतिक मुल्यों को ज्यादा से ज्यादा स्थापित करने के लिए बिहार सरकार ने शराबबंदी को लागू किया. इसके लिए सरकार को कानून भी अलग से बनाना पड़ा.

आज यह कानून सफल है. लोगों को इस कानून से लाभ मिला. अपराध पर अंकुश भी लगा. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी और एडीजे द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक, कांस्य पदक, रजत पदक जितनेवाले खिलाड़ियों के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के उतराधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.