बिहार सरकार को स्वास्थ्य विभाग हेतु दान में दी जमीन को बेटे द्वारा बेच दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है | जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री से किये गए केवाला को रद करने की मांग भी की गयी है |
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर गाँव के बटेश्वर मण्डल, बिंदेश्वरी मण्डल, बाबू लाल मण्डल, कैलाश मण्डल सहित लगभग सवा सौ डेढ़ सौ लोगों
के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी भागलपुर को दिया गया है | जिसमें कहा गया है कि खाता नंबर 275 खसरा नंबर 2075 की 21 डिस्मिल जमीन गाँव के ही खटियानी रैयत राय बहादुर मण्डल ने 11-11-1980 को राज्यपाल बिहार सरकार बजरिए प्रभारी चिकित्सा प्रभारी गोपालपुर को रजिस्ट्री दस्तावेज़ के द्वारा दान पत्र दिया दिया था |
अब इसी जमीन कोराम बहादुर मण्डल के पुत्र बिनोद मण्डल द्वारा अपने ही ग्रामीण गिरधारी पोद्दार, प्रकाश पंडित, मनोज भगत, नरेश पंडित, सिकंदर पंडित और सुलेखा देवी को केवाला कर दिया है | जिसका नामांतरण भी हल्का कर्मचारी द्वारा बिना जांच पड़ताल के कर दिया गया है | ग्रामीणों के इस आवेदन को मुखिया निभा कुमारी, सरपंच मंजु देवी और पंचायत समिति सदस्य दया नन्द मण्डल ने भी सही बताया है |
वहीं इस मामले में नवगछिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है | जिसकी जांच का आदेश सीओ को दे दिया गया है | रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी |
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर गाँव के बटेश्वर मण्डल, बिंदेश्वरी मण्डल, बाबू लाल मण्डल, कैलाश मण्डल सहित लगभग सवा सौ डेढ़ सौ लोगों
के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी भागलपुर को दिया गया है | जिसमें कहा गया है कि खाता नंबर 275 खसरा नंबर 2075 की 21 डिस्मिल जमीन गाँव के ही खटियानी रैयत राय बहादुर मण्डल ने 11-11-1980 को राज्यपाल बिहार सरकार बजरिए प्रभारी चिकित्सा प्रभारी गोपालपुर को रजिस्ट्री दस्तावेज़ के द्वारा दान पत्र दिया दिया था |
अब इसी जमीन कोराम बहादुर मण्डल के पुत्र बिनोद मण्डल द्वारा अपने ही ग्रामीण गिरधारी पोद्दार, प्रकाश पंडित, मनोज भगत, नरेश पंडित, सिकंदर पंडित और सुलेखा देवी को केवाला कर दिया है | जिसका नामांतरण भी हल्का कर्मचारी द्वारा बिना जांच पड़ताल के कर दिया गया है | ग्रामीणों के इस आवेदन को मुखिया निभा कुमारी, सरपंच मंजु देवी और पंचायत समिति सदस्य दया नन्द मण्डल ने भी सही बताया है |
वहीं इस मामले में नवगछिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है | जिसकी जांच का आदेश सीओ को दे दिया गया है | रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी |