भागलपुर के ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कामर्स के नव निर्वाचित अधिकारियों ने गुरुवार को भागलपुर के बाद नवगछिया आकर अपने सभी मतदाताओं को माला पहना कर सम्मानित किया |
इस मौके पर चेम्बर के नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ, महासचिव जगदीश चंद्र मिश्रा 'पप्पू' , उपाध्यक्ष रमण कुमार साह,अशोक भिवानीवाला, अंकेक्षक पद्म देव जैन और डा0 गोपाल कृष्ण मिश्र वैद्य शामिल देखे गए |
इससे पहले इन सभी नव निर्वाचित चेम्बर के अधिकारियों का नवगछिया स्थित वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ के निवास पर भरपूर स्वागत किया गया | इस मौके पर पवन कुमार सर्राफ के अलावा अजय रुंगटा, शंकर लाल केड़िया, सुभाष चंद्र वर्मा, अभय प्रकाश मूनका, अरविंद कुमार चौधरी, शिव कुमार पंसारी, पंकज टिबड़ेवाल, विनोद चिरानिया, प्रवीण केजरीवाल, गोविंद केडिया इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी |
जहां चेम्बर के इन अधिकारियों द्वारा नवगछिया के मतदाताओं की अहम भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया गया | मौके पर इन लोगों ने चेम्बर को और मजबूती प्रदान करने तथा चेम्बर संगठन में नवगछिया को प्रतिनिधित्व देने की बात कही |
इस मौके पर चेम्बर के नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ, महासचिव जगदीश चंद्र मिश्रा 'पप्पू' , उपाध्यक्ष रमण कुमार साह,अशोक भिवानीवाला, अंकेक्षक पद्म देव जैन और डा0 गोपाल कृष्ण मिश्र वैद्य शामिल देखे गए |
इससे पहले इन सभी नव निर्वाचित चेम्बर के अधिकारियों का नवगछिया स्थित वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ के निवास पर भरपूर स्वागत किया गया | इस मौके पर पवन कुमार सर्राफ के अलावा अजय रुंगटा, शंकर लाल केड़िया, सुभाष चंद्र वर्मा, अभय प्रकाश मूनका, अरविंद कुमार चौधरी, शिव कुमार पंसारी, पंकज टिबड़ेवाल, विनोद चिरानिया, प्रवीण केजरीवाल, गोविंद केडिया इत्यादि प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी |
जहां चेम्बर के इन अधिकारियों द्वारा नवगछिया के मतदाताओं की अहम भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया गया | मौके पर इन लोगों ने चेम्बर को और मजबूती प्रदान करने तथा चेम्बर संगठन में नवगछिया को प्रतिनिधित्व देने की बात कही |