किसी के भी जीवन दान के बराबर होता है रक्त दान | जो किसी के जीवन की रक्षा में सहायक सिद्ध होता है | ऐसे कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए | साथ ही इसकी संरक्षा भी होनी चाहिए |
हर रक्त दाता को एक कार्ड मिले, जिस पर उनका हक हो | जो कभी भी उनके या किसी भी परिजन के समय पर काम आ सके | यह एक महान काम है | इसीलिए इसे महादान भी कहा गया है |
ये बातें नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा स्थानीय बाल भारती स्कूल नवगछिया में आयोजित रक्त दान शिविर के उदघाटन के पश्चात कही | जिन्होने इस शिविर का फीता काट कर उदघाटन भी किया |
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डा0 बीएल चौधरी, सचिव कमलेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद चिरानिया, कार्यक्रम संयोजक डा0 अरुण राय, मारवाड़ी युवा मंच के प्रादेशिक अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा सहित 25 प्रमुख लोगों ने रक्त दान किया |
जहां क्लब के प्रमुख पवन कुमार सर्राफ ने बताया कि यह शिविर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं क्षेत्रीय रक्त अधिकोष जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महा विद्यालय अस्पताल भागलपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है | मौके पर प्रो0 मो0 इसराफिल, विजय कुमार, मोहन चिरानिया, पंकज टिबड़ेवाल, अरविंद चौधरी, नरसिंह चिरानिया, अनीश कुमार, मुरारी लाल पंसारी, रतन डोकानिया इत्यादि दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी |
हर रक्त दाता को एक कार्ड मिले, जिस पर उनका हक हो | जो कभी भी उनके या किसी भी परिजन के समय पर काम आ सके | यह एक महान काम है | इसीलिए इसे महादान भी कहा गया है |
ये बातें नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा स्थानीय बाल भारती स्कूल नवगछिया में आयोजित रक्त दान शिविर के उदघाटन के पश्चात कही | जिन्होने इस शिविर का फीता काट कर उदघाटन भी किया |
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डा0 बीएल चौधरी, सचिव कमलेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद चिरानिया, कार्यक्रम संयोजक डा0 अरुण राय, मारवाड़ी युवा मंच के प्रादेशिक अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा सहित 25 प्रमुख लोगों ने रक्त दान किया |
जहां क्लब के प्रमुख पवन कुमार सर्राफ ने बताया कि यह शिविर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं क्षेत्रीय रक्त अधिकोष जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महा विद्यालय अस्पताल भागलपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है | मौके पर प्रो0 मो0 इसराफिल, विजय कुमार, मोहन चिरानिया, पंकज टिबड़ेवाल, अरविंद चौधरी, नरसिंह चिरानिया, अनीश कुमार, मुरारी लाल पंसारी, रतन डोकानिया इत्यादि दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी |