ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया शहर में निकली भक्ति भावपूर्ण श्री खाटू श्याम निशान यात्रा

नवगछिया शहर में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा शनिवार को भक्ति भावपूर्ण श्री खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गयी | यह निशान यात्रा स्थानीय रुंगटा सत्संग भवन से निकाली गयी | जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए गरीब दास ठाकुरबाड़ी पहुँच कर सम्पन्न हो गयी |

इस श्री खाटू श्याम निशान यात्रा में 51 श्री श्याम निशान के साथ खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालु , श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के अलावा बाबा का हुक्म सेवा समिति तथा नवगछिया नाइट राइडर्स क्लब के सदस्यों के साथ साथ नवगछिया शहर के सभी श्री खाटू श्याम प्रेमी और श्रद्धालु व भक्त भी शामिल देखे गये |
 स्थानीय रुंगटा सत्संग भवन से निकाली गयी यह श्री खाटू श्याम निशान यात्रा मेन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, शीतला मंदिर रोड, बम काली मंदिर रोड, वेदान्त सत्संग भवन रोड, हरी महाराज ठाकुरबाड़ी रोड, दुर्गा स्थान रोड, हड़िया पट्टी, धर्मशाला रोड, शहीद टोला, प्रोफेसर कालोनी होते हुए गरीब दास ठाकुरबाड़ी पहुंची | इस दौरान रास्ते में जगह जगह बाबा का हुक्म सेवा समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत भी किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, वरुण केजरीवाल, संतोष यादुका, अरविंद चौधरी, राहुल यादुका, रवि सर्राफ, सुभाष चंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार यादुका, गोविंद केडिया इत्यादि दर्जनों सदस्यों की मुस्तैदी देखी  गयी |