ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से श्याम भक्तों का जत्था हुआ खाटू धाम को रवाना


नवगछिया शहर से 51 श्याम भक्तों का जत्था रविवार को गरीब नवाज एक्सप्रेस से खाटू धाम के लिए रवाना हुआ | जिसका नेतृत्व जगदीश प्रसाद शर्मा उर्फ जगदीश महाराज कर रहे हैं |
जिनका नवगछिया स्टेशन पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सत्कार किया गया | साथ ही यात्रा के दौरान रास्ते के भोजन की व्यवस्था बाबा का हुक्म सेवा समिति द्वारा की गयी |
श्री श्याम भक्तों के इस जत्थे में वरुण केजरीवाल, नन्द किशोर केडीया, शंभू रुंगटा, नंदू रुंगटा, शिव कुमार डोकानिया, गौरी शंकर सर्राफ, पंकज सर्राफ, संदीप यादुका, शिवम सर्राफ, बंटी चौधरी, राजेश कुमार, शिव कुमार अग्रवाल सीमा देवी, रजनी देवी, मंजु देवी इत्यादि शामिल हैं |
नवगछिया स्टेशन पर इनकी सेवा में अनिल केजरीवाल, सुभाष चंद्र वर्मा, अरविंद चौधरी, विक्रम खंडेलवाल, कन्हैया शर्मा, विकास मावण्डिया, शंभू डोकानिया, मनोज सर्राफ, मनोज केडिया सहित दर्जनों लोग शामिल देखे गये |