ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लापता आलोक का 72 घंटे में भी नहीं मिला कोई सुराग

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया शहर से शनिवार की शाम से लापता युवक आलोक का मंगलवार की देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है |  जिसकी वजह से 72 घंटे से आलोक की माँ पूनम देवी का रो रो कर हाल बेहाल हो चुका है |
उनकी आंखो के आँसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे | घर एवं परिवार की सभी महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ जारी है | किसी भी व्यक्ति के घर पहुँचते ही सिर्फ अपने आलोक का पता जानना चाहती है |
इधर आलोक के पिता उमेश कुमार, चाचा संजय कुमार और दर्जनों परिजन पुलिस के सहयोग में पूरी तरह से लगे हैं |
वहीं एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ रमाशंकर राय, डीएसपी हेडक्वार्टर पारस नाथ साहू, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पोद्दार सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों द्वारा सोमवार को दिन और रात के बाद मंगलवार को भी दिन भर सभी संभावित ठिकानों पर तलाश करते देखा गया | 
पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह के अनुसार मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का ही प्रतीत हो रहा है | इस सिलसिले में युवक के मोबाइल काल डिटेल के आधार पर कई लड़कियों से पूछताछ की गयी है | हर संभावित संभावनाओं की तलाश जारी है | आशंका के आधार पर एक पोखर नुमा गढ़े की भी तलाशी की गयी | लेकिन कहीं भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला |