ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महिला के पेट से निकले ढाई किलो बाल

डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी के दौरान 25 वर्षीय विवाहिता के पेट से ढाई किलो बाल निकाल कर नयी जिंदगी दी.
सिर के बालों को चबाकर निगलने की अजीबो.गरीब लत की शिकार महिला इन सख्त गांठों के चलते लम्बे वक्त से पेट दर्द व उलटी से परेशान थी और ठीक से खा-पी नहीं पा रही थी.

ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले चिकित्सकों के 12 सदस्यीय दल के अगुवा डॉ. अरविंद घनघोरिया ने को बताया, ‘हमने एमवायएच में कल चार मार्च को करीब साढ़े तीन घंटे चली सर्जरी के जरिये महिला के पेट से बालों की दो गांठें निकालीं, जिनका कुल वजन लगभग 2.5 किलोग्राम है. यह एक दुर्लभ मामला है.’ 
उन्होंने बताया कि इनमें से एक गांठ महिला के आमाशय से निकाली गयी, जिसका वजन तकरीबन एक किलोग्राम 900 ग्राम है. बालों की दूसरी गांठ का भार 500 ग्राम के आस.पास है और इसे मरीज की छोटी आंत से निकाला गया.
  घनघोरिया ने बताया, ‘इन गांठों में सिर के वे बाल थे, जिन्हें महिला अपनी अजीबो-गरीब लत के चलते करीब 20 साल से चबाकर निगल रही थी। ये बाल उसके पेट में जमा होते रहे और सख्त गांठों में तब्दील हो गये.’ 
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के हरदा जिले की रहने वाली महिला को एमवायएच में गंभीर हालत में हाल ही में भर्ती कराया गया था.
घनघोरिया ने बताया, ‘जब महिला की जांच करायी गयी, तो पता चला कि उसके पेट के भीतर बालों की दो गांठें हैं. ऐसी गांठों को मेडिकल जुबान में ट्राइकोबेजॉर कहा जाता है.’  उन्होंने बताया कि बालों की ये गांठें इतनी बड़ी हो गयीं कि वे महिला के आमाशय और छोटी आंत के पहले हिस्से तक जा पहुंची थीं.
  घनघोरिया ने कहा, ‘अगर इन सख्त गांठों को वक्त रहते महिला के पेट से नहीं निकाला जाता, तो ये मरीज की सेहत के लिये बेहद खतरनाक साबित हो सकती थीं.’
बहरहाल, जटिल लेकिन कामयाब सर्जरी के बाद महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. उसे अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है.