पाकिस्तानी मॉडल व एक्ट्रेस वीना मलिक स्टारर हॉरर फिल्म \"मुंबई 125 किमी\" का ट्रेलर जारी कर दिया.
हेमंत मधुकर निर्देशित इस फिल्म में वीना के अलावा टीवी स्टार करनवीर बोहरा,वेदिता प्रताप सिंह,विजय भाटिया व राजीव आनंद भी है.
"मुंबई 125 किमी" एक डरावनी फिल्म
है जिसमें वीना एक डरावनी आत्मा का रोल प्ले कर रही है. इसमें वीना ने
काफी सेक्सी सीन
दिए है. हॉट भूतनी के रोल में वीना काफी अट्रेक्टिव लग रही
है.हेमंत मधुकर निर्देशित इस फिल्म में वीना के अलावा टीवी स्टार करनवीर बोहरा,वेदिता प्रताप सिंह,विजय भाटिया व राजीव आनंद भी है.
यह एक 3डी हॉरर फिल्म है. फिल्म में 5 दोस्तों की कहानी है जो अंधेरी रात में एक हाइवे पर हादसे का शिकार हो जाते है.
फिल्म को लेकर डायरेक्टर मधुकर का कहना है कि 3डी फिल्म शूटिंग करना एक अच्छा अनुभव रहा. फिल्म में एक रात की कहानी है.
फिल्म को लेकर डायरेक्टर मधुकर का कहना है कि 3डी फिल्म शूटिंग करना एक अच्छा अनुभव रहा. फिल्म में एक रात की कहानी है.
इसकी पूरी शूटिंग रात में की गई है. इससे पहले मधुकर "फ्लैट" नामक डरावनी फिल्म बना चुके है.