ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बारिश, तेज सर्द हवाओं और बर्फबारी ने किया जीना मुहाल

दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात भी जमकर बारिश हुई. बुधवार सुबह भी आसमान में बादल
छाए नज़र आए. सुबह का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में जहां बारिश के पिछले 71 साल का रिकॉर्ड टूट गया वहीं फरवरी माह में 1942 के बाद पहली बार दिल्ली में इतनी बारिश हुई है.
अगले 24 घंटे तक मौसम के मिजाज़ बदलने के आसार नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मौसम के मिजाज़ बदलने के आसार नहीं हैं.
दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के चलते पिछले चार दिनों से बंद है और वहां ढेरों वाहन फंसे हुए हैं. भारी बर्फबारी के वजह से हिमाचल के कई इलाके दूसरे राज्यों से पूरी तरह कट गया है और कई इलाकों में लोग जहां-तहां फंस गए हैं.
मौसम में बर्फबारी, लोग जहां-तहां फंसे
यहां के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और होली के साथ ही ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई है. हिमस्खलन के खतरे से खौफ खाए लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं.
सोमवार और मंगलवार को हुए ताजा हिमपात ने डलहौजी, बनीखेत, चंबा शहर, जोत, सलूणी तीसा पांगी, भरमौर और होली के साथ ही अन्य क्षेत्रों के लोगों का भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं मनाली के पास सोलंगनाला में 65 छात्र पिछले तीन दिनों से फंसे हैं. ये छात्र स्कीइंग की कोचिंग के लिए गए थे. हालांकि कुछ छात्रों को सुरक्षित निकाला गया लेकिन कई छात्र अभी भी फंसे हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार बना हुआ है.
बर्फबारी के कारण एक बार फिर से डलहाउस, खजीरा, चंबा जोट समेत कई मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप्प है.
मौसम साफ होने के बाद भी मार्ग खुलने में कई दिन का समय लग सकता है.