ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीएम की खूबसूरती पर 'लट्टू' हुए मंत्री

यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के मंत्री अपने कामों के कारण नहीं, बयानों को लेकर ज्यादा लोकप्रिय हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर का है। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राजा राम पांडेय सोमवार को सुल्तानपुर के कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में बेरोजगारों को चेक बांटने आए थे। चेक बांटते-बांटते वह जिले की डीएम की खूबसूरती पर फिदा होते नजर आएं। मंत्री जी ने डीएम धनलक्ष्मी की प्रशंसा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। साथ ही उ
न्होंने जिले की पूर्व डीएम के साथ वर्तमान डीएम की खूबसूरती की तुलना भी की। सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं दूसरी बार इस जिले का प्रभारी मंत्री बना हूं और हर बार खूबसूरत डीएम के साथ काम करने का मौका मिला है।
अंग्रेजी अखबार 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, पांडेय ने कहा कि जिले की पूर्व डीएम कामिनी चौहान रतन को जब मैंने देखा तो लगा कि उनसे खूबसूरत महिला हो ही नहीं सकती, लेकिन यह नई डीएम (धनलक्ष्मी) तो उनसे भी खूबसूरत हैं और इनके बात करने का लहजा भी बेहतर है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि यह न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि एक अच्छी प्रशासक भी हैं। इस दौरान डीएम धनलक्ष्मी भी मंत्री जी के साथ मौजूद थीं। मंत्री की बातें सुनकर समारोह में भले ही हंसी-ठहाके गूंजे हों, लेकिन इस दौरान डीएम साहिबा असहज नजर आईं। मंच पर बैठीं डीएम मुंह पर हाथ रखकर पीछे की तरफ देखने लगीं।
गौरतलब है कि 2011 में सीबीआई ने धनलक्ष्मी के दिल्ली और बेंगलुरु आवास से तकरीबन 3.15 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति बरामद की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया था कि सीबीआई ने उनकी मां की संपत्ति को भी उनकी संपत्ति में शामिल कर लिया था।