ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू मारकर हत्या

बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को बेंगलुरू के एक इंजीनियरिंग कालेज के अंतिम वर्ष के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि वाकरगंज मुहल्ला निवासी मोहम्मद अब्दुला गुलफाम को रियाज उर्फ सूर्या नामक एक
व्यक्ति ने फोन कर वाकरगंज बुलाया था और इसी दौरान सूर्या ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुलफाम को चाकू मार दिया। चाकू लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गुलफाम बेंगलुरू स्थित एच़ एम़ एस इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अंतिम वर्ष का छात्र है, जो दरभंगा अपने घर आया था। दरभंगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी सूर्या का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दी गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक नहीं चल पाया है।