ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरोप सही मिले तो मंत्री पद छोड़ दूंगा

यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां का कहना है कि इलाहाबाद स्टेशन पर हुए हादसे की जांच शुरू हो गई है। जांच में अगर उनके विभाग की गलती साबित हुई तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। आजम खां सोमवार को यहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे।
रात साढ़े दस बजे पहुंचे आजम खां ने कहा कि
इलाहाबाद में हादसा कुंभ मेला परिसर में नहीं, स्टेशन पर भगदड़ से हुआ। मगर एक न्यूज चैनल से सुबह से खबर प्रसारित कर दी कि कुंभ मेले के दौरान लोग मारे गए। फिर भी जिम्मेदारी लेते हुए कुंभ मेला प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। हादसे में जितने भी लोग मारे गए गए हैं, उनके परिवार को राज्य सरकार ने सात-सात लाख रुपये देने की घोषणा की है। पहले यह पांच-पांच लाख की गई थी। नगर विकास मंत्री ने दोहराया कि कुंभ मेले के इंतजामों में कोई कमी नहीं है। सरकार हादसे की जांच जांच करा रही है। एक सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री ने कहा कि हादसों के बाद मंत्री के पहुंचने पर राहत के काम पर ब्रेक लग जाता है इसलिए वह नहीं गए। नगर विकास मंत्री की अगवानी नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार, कोल विधायक जमीरउल्ला खां, सपा नेता मुजाहिद किदवई व सलमान शाहिद ने की।