
आयकर विभाग ने सोमवार को यहां बताया कि उसके इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल
इनवेस्टीगेशन निदेशालय ने पहले चरण में ऐसे 35,170 लोगों को चिट्ठी भेजी
है, जो रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे थे। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी शुरू
की जाएगी। खास बात यह है कि ऐसे लोगों को पकडऩे के लिए विभाग ने एक अलग सेल
ही बना दिया है। इन व्यक्तियों की निगरानी के लिए यह ऑनलाइन ट्रैकिंग भी
की जाएगी कि उन्होंने अब तक रिटर्न फाइल किया है या नहीं।
विभाग के मुताबिक, एक्शन के लिए हाई प्रायोरिटी मामलों को छांटा जाएगा
और रिटर्न में उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर परखा जाएगा। ऐसे व्यक्ति के बारे
में कैश ट्रांजैक्शन रिपोर्ट और कुछ अन्य रिपोर्ट भी मंगवाई जा सकती है।
विभाग के पास 4.7 करोड़ से भी ज्यादा रिकॉर्ड हैं जिनमें से फिलहाल
12,19,832 व्यक्तियों को छांटा गया है। इन पर प्राथमिकता के आधार पर नोटिस
भेज कर कार्रवाई की जाएगी।