ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

PAN CARD लेकर IT RETURN नहीं फाइल करने वालों को पकड़ने के लिए 35000 को भेजा नोटिस

यदि आपने आयकर विभाग से स्थायी खाता संख्या (पैन) ले ली है और आप वार्षिक आयकर रिटर्न दायर नहीं करते हैं तो इस आदत को बदल दीजिए। आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को चिट्ठी भेजनी शुरू कर दी है जो पैन लेकर भी वर्षों से रिटर्न दायर नहीं कर रहे हैं।

 आयकर विभाग ने सोमवार को यहां बताया कि उसके इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इनवेस्टीगेशन निदेशालय ने पहले चरण में ऐसे 35,170 लोगों को चिट्ठी भेजी है, जो रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे थे। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि ऐसे लोगों को पकडऩे के लिए विभाग ने एक अलग सेल ही बना दिया है। इन व्यक्तियों की निगरानी के लिए यह ऑनलाइन ट्रैकिंग भी की जाएगी कि उन्होंने अब तक रिटर्न फाइल किया है या नहीं। 
 विभाग के मुताबिक, एक्शन के लिए हाई प्रायोरिटी मामलों को छांटा जाएगा और रिटर्न में उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर परखा जाएगा। ऐसे व्यक्ति के बारे में कैश ट्रांजैक्शन रिपोर्ट और कुछ अन्य रिपोर्ट भी मंगवाई जा सकती है। विभाग के पास 4.7 करोड़ से भी ज्यादा रिकॉर्ड हैं जिनमें से फिलहाल 12,19,832 व्यक्तियों को छांटा गया है। इन पर प्राथमिकता के आधार पर नोटिस भेज कर कार्रवाई की जाएगी।