ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पहले आएं, पहले पाएं, बायोगैस का लाभ उठाएं

राज्य प्रायोजित बायोगैस प्लांट अनुदानित योजना किसानों के लिए महत्वाकांक्षी है। सरकार किसानों को यह योजना देकर इकोफ्रेंडली बनाना चाहती है। ताकि किसान 50 फीसद अनुदान वाली इस योजना का लाभ लेकर अपने घरों में पशुओं से प्राप्त गोबर का बहुआयामी प्रयोग कर सकें।

भागलपुर जिले में 242 किसानों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। इसके लिए छह लाख 53 हजार चार सौ रुपये की अनुदान राशि आवंटित की गई है। वित्तीय वर्ष गुजरने में दो माह से भी कम वक्त शेष रह गया है, लेकिन पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर अब तक मात्र 30 किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है।
लाभ लेने का तरीका
इस योजना के लिए किसानों के पास चार से पांच गाय, भैंस, बैल आदि रहना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
-जिला कृषि विभाग द्वारा निर्गत विहित प्रपत्र पर करें आवेदन
-आवेदन पर एक फोटो चिपकाएं
-जमीन का रसीद एवं मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति लगाएं
-आवेदन को बीएओ/एसएमएस/किसान सलाहकार से अनुशंसित करा जिला को भेजें
-15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
बायोगैस प्लांट के फायदे
-पर्यावरण की होगी सुरक्षा
-उपलब्ध गोबर से बनेगा मिथेन गैस, पकेगा भोजन, जलेगी घर की बत्ती
-प्लांट से निकले गोबर के कचरे से जल्द बनेगा वर्मी कंपोस्ट
-बेहतर जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा
-स्वस्थ होगी खेतों की मिट्टी, टिकाऊ होगी देखी।
-घटेगा लागत, बढ़ेगी उत्पादकता
मिलेगा अनुदान
-दो घनमीटर वाली बायोगैस प्लांट का लगत है 29,600 जिस पर अनुदान की राशि होगी 14,800 रुपये।
-सीनटैक्स मॉडल बायोगैस प्लांट का लागत होगा 32,500, जिस पर अनुदान की राशि होगी 14,800 रुपये ही होगा।