ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विभाग हुआ मेहरवान, अब सिंचाई को नहीं तरसेंगे किसान

भागलपुर जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। नौ प्रखंडों को मिली 29 सिंचाई योजनाओं से आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों की दशा बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस कड़ी में लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग ने 737.56 लाख की कार्य योजना तैयार कर सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दी है। विभाग के कार्यपालक
अभियंता सच्चिदानंद सिन्हा ने बताया कि योजना की स्वीकृति के उपरांत राशि आवंटित होते ही आगामी वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य योजना के धरातल पर उतरने के बाद 2170 हेक्टेयर खेतों को पानी मिलने लगेगा। इससे हजारों किसान सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होंगे।
प्रखंडवार कार्ययोजना व सिंचाई क्षमता

बिहपुर - नरकटिया, बभनगामा एवं लत्तीपुर उद्वह सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता-180 हेक्टेयर
नवगछिया- पुनामा, पवना, नगरह, कदवा, रंगरा एवं पकड़ा उद्वह सिचाई योजना का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता-300 हेक्टेयर
गोपालपुर - डिमहा, तिनटंगा एवं मकंदपुर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता-180 हेक्टेयर
खरीक- नगरह टोली-1, 2 एवं 3 ,महेशपुर मदन, पसरामा, ढोढिया एवं पकडा उद्वह सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता-180 हेक्टेयर
शाहकुंड - योगिया नाला पर सिंचाई पुल का निर्माण, सिंचाई क्षमता- 300 हेक्टेयर
सुल्तानगंज - ग्राम अंबा, रसीदपुर के पास बदुआ नदी में बीयर का निर्माण, सिंचाई क्षमता - 100 हेक्टेयर
कहलगांव - सिया ग्राम में गोडधुआ बांध पर छिटका का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता- 70 हेक्टेयर
सन्हौला - तेलांधा में स्थित बांध की खुदाई एवं नाला का जीर्णोद्धार। सनोखर बांध एवं अंकिता उद्वह सिंचाई योजना की मरम्मत, सिंचाई क्षमता-310 हेक्टेयर
गोराडीह - तरछा-दामूचक में सिंचाई पुल का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता-70 हेक्टेयर
पीरपैंती - मोहनपुर एवं श्रीमतपुर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता-120 हेक्टेयर