नवजात बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिला कर नवगछिया बीडीओ वीणा कुमारी ने रविवार की सुबह पल्स पोलियो कार्यक्रम का पीएचसी नवगछिया में उदघाटन किया | इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा0 परवेज अफजल के अलावा
डा० सुधांशु कुमार, यूनिसेफ के उमा शंकर झा, स्वास्थ्य प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी, विनय सिन्हा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी भी देखी गयी |
मौके पर पीएचसी प्रभारी ने पल्स पोलियो की उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दी | उन्होंने यह भी बताया कि इसकी सफलता के लिये १ १ १ टीम और 36 सुपरवाइजर लगाए गयें हैं । साथ ही आठ डिपो बनाये गये हैं । पांच दिन चलने वाले इस अभियान में 38,500 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है ।
डा० सुधांशु कुमार, यूनिसेफ के उमा शंकर झा, स्वास्थ्य प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी, विनय सिन्हा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी भी देखी गयी |
मौके पर पीएचसी प्रभारी ने पल्स पोलियो की उपयोगिता के बारे में जानकारी भी दी | उन्होंने यह भी बताया कि इसकी सफलता के लिये १ १ १ टीम और 36 सुपरवाइजर लगाए गयें हैं । साथ ही आठ डिपो बनाये गये हैं । पांच दिन चलने वाले इस अभियान में 38,500 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है ।