ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में व्यवसायी कर्मी से तीन लाख से ज्यादा की लूट

नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना नवगछिया क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड मिलन चौक के पास एनएच 31 पर शनिवार की शाम को चार बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी कर्मी से रिवाल्वर का भय दिखाकर तीन लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए।
राजकिशोर ने नवगछिया पुलिस को बताया कि कटिहार जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित रुपौली, बिरोली से वह खाद बिक्री के रुपये लेकर लौट रहा था। नवगछिया बस स्टैंड में उतरकर वह पैदल ही घर जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और रिवाल्वर का भय दिखाकर उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद सभी अपराधी रंगरा चौक की ओर भाग गए। शोर मचाते हुए इसकी सूचना मोबाइल पर नवगछिया पुलिस को दी। मौके पर थाने के जमादार विमल कुमार पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहां उन्होंने कई लोगो से पूछताछ भी की।
व्यवसायी कर्मी राजकिशोर नवगछिया बाजार स्थित जनक सिंह रोड का निवासी है। वह बिहार फर्टीलाइजर कंपनी भागलपुर में मार्केटिंग का काम करता है। जो व्यापारियों के यहाँ से बकाया रकम वसूल कर लौटा था | 
गौरतलब हो कि मिलन चौक के पास ही कुछ दिनों पहले दुकान बंद कर डेरा जाते वक्त व्यवसायी को अपराधीयों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक नवगछिया एसडीपीओ रामाशंकर राय ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। इसी व्यवसायी कर्मी द्वारा एक बार पहले भी पुलिस को गुमराह किया गया है |
व्यवसायी कर्मी राजकिशोर नवगछिया बाजार स्थित जनक सिंह रोड का निवासी है। वह बिहार फर्टीलाइजर कंपनी भागलपुर में मार्केटिंग का काम करता है। जो व्यापारियों के यहाँ से बकाया रकम वसूल कर लौटा था |