बन्दर द्वारा एक आदमी को काट खाने के तुरंत बाद वह बन्दर स्वयं कट कर मर गया । यह घटना नवगछिया स्टेशन से सटे थाना बिहपुर स्टेशन पर रविवार की सुबह की है ।
जब बिहपुर के बभनगामा गाँव निवासी मो० मनसूर का बेटा मो० असफाक थाना बिहपुर स्टेशन से आवश्यक कार्य से नवगछिया आने के लिए थाना बिहपुर स्टेशन पर सवारी गाडी का इंतज़ार कर रहा था । इसी दौरान एक बन्दर कहीं से दौड़ता हुआ आया और उस पर हमला कर कट खाया और नोंच लिया । इसके तुरंत बाद वह बन्दर उछल कर भागने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस से टकरा कर कट कर मर गया ।
बन्दर काटने से घायल हुआ मो० असफाक किसी तरह से इलाज कराने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा । जहां मौजूद डा० सुधांशु कुमार ने प्राथमिक उपचार कर दिया । लेकिन बन्दर काटने से फ़ैलाने वाले जहर को रोकने के लिए इस अस्पताल में कोई सुई नहीं होने के कारण घायल को सुई नहीं लगायी जा सकी । जिसे दुसरे दिन रंगरा या मायागंज जा कर सुई ले लेने की सलाह दी गयी । वहीँ मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा० बीपी मंडल ने बताया कि इस अस्पताल में महीनों से जानवर काटने के बाद लगने वाली सुई का अभाव है । जिसके लिए जिला को लिखा जा चुका है । जो अब तक उपलब्ध नहीं हो पायी है । जबकि इस क्षेत्र में कुत्ता व् बन्दर या अन्य जानवर द्वारा काटने के मामले आते रहते हैं ।
जब बिहपुर के बभनगामा गाँव निवासी मो० मनसूर का बेटा मो० असफाक थाना बिहपुर स्टेशन से आवश्यक कार्य से नवगछिया आने के लिए थाना बिहपुर स्टेशन पर सवारी गाडी का इंतज़ार कर रहा था । इसी दौरान एक बन्दर कहीं से दौड़ता हुआ आया और उस पर हमला कर कट खाया और नोंच लिया । इसके तुरंत बाद वह बन्दर उछल कर भागने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस से टकरा कर कट कर मर गया ।
बन्दर काटने से घायल हुआ मो० असफाक किसी तरह से इलाज कराने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा । जहां मौजूद डा० सुधांशु कुमार ने प्राथमिक उपचार कर दिया । लेकिन बन्दर काटने से फ़ैलाने वाले जहर को रोकने के लिए इस अस्पताल में कोई सुई नहीं होने के कारण घायल को सुई नहीं लगायी जा सकी । जिसे दुसरे दिन रंगरा या मायागंज जा कर सुई ले लेने की सलाह दी गयी । वहीँ मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा० बीपी मंडल ने बताया कि इस अस्पताल में महीनों से जानवर काटने के बाद लगने वाली सुई का अभाव है । जिसके लिए जिला को लिखा जा चुका है । जो अब तक उपलब्ध नहीं हो पायी है । जबकि इस क्षेत्र में कुत्ता व् बन्दर या अन्य जानवर द्वारा काटने के मामले आते रहते हैं ।