ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीओ द्वारा आय प्रमाण पत्र बनाने गए छात्र की पिटायी, छात्रों ने मचाया हंगामा

नवगछिया स्थित आरटीपीएस केंद्र पर शनिवार को आय प्रमाण पत्र बनाने गए कदवा दियारा निवासी भानु राय के पुत्र चन्दन कुमार की सीओ द्वारा पिटायी कर दी गयी | जो नवगछिया स्थित जीबी कालेज के स्नातक
पार्ट टू का छात्र था | जिसे लेकर छात्रों ने केंद्र और अंचल कार्यालय पर  हंगामा मचाया | जहां  बाद में अंचल गार्ड और नवगछिया पुलिस के पहुँचने पर मामला किसी तरह से शांत हुआ |
जहां छात्रों ने नवगछिया आरटीपीएस केंद्र पर पूरी मनमानी व नाजायज वसूली का आरोप लगाया | छात्रों ने यह भी कहा कि यहाँ हमें बेवजह परेशान किया जाता है | वहीं नवगछिया सीओ मिथिलेश कुमार यादव ने छात्र की पिटाई से इंकार किया है |