
मनाने की कोशिशें चलती रहीं, लेकिन वे नहीं माने और उनके समेत कई पार्टी नेताओं ने मंगल पाण्डेय के नामांकन से दूरी बनाए रखी. बहरहाल सात सेटों में किये गये नामांकन की जांच के बाद भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री व चुनाव पर्यवेक्षक आरती मेहरा ने किया.
भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने बिहार मामलों के प्रभारी अनंत कुमार व सह प्रभारी धम्रेन्द्र प्रधान को यह जिम्मेवारी सौंपी थी कि वह डा. सीपी ठाकुर और अन्य नेताओं से बात कर मंगल पाण्डेय के नाम पर सहमति बनाएं.
बहरहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पार्टी के संगठन मंत्री नागेन्द्र ने इसकी भरपूर कोशिश की. मोदी ने डा. ठाकुर से मुलाकात भी की. बावजूद बात नहीं बन पायी. तमाम सरगर्मियों के बीच पूरे दिन डा. सीपी ठाकुर अपने आवास में ही रहे.
उन्होंने अपना मोबाइल भी ऑफ कर लिया था. इस कारण उनसे बातचीत भी नहीं हो पाई. उनके समर्थक बताते हैं कि इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनसे दूरभाष पर बात की.
बताया जाता है कि डा. ठाकुर के आवास से श्री मोदी ने विरोध का रुख अपनाये भाजपा विधायक अवनीश सिंह के आवास पर जा कर उनसे मुलाकात भी की.