ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छत्तीसगढ़: नक्‍सलियों ने हेलीकॉप्‍टर की जबरन लैंडिंग कराई

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्‍सलियों ने वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर की जबरन लैंडिंग करा ली. हेलीकॉप्‍टर में पायलट समेत 7 लोग सवार हैं.
सुकमा जिले में नक्‍सलियों ने हेलीकॉप्‍टर पर फायरिंग करके उसे जबरन उतरने पर मजबूर कर
दिया. हेलीकॉप्‍टर उन जवानों को लाने के लिए गया था, जो नक्‍सलियों के हमले में घायल हो गए थे.
दरअसल, सुकमा जिले के तिमिलवाडा में शुक्रवार शाम 3 बजे चिंतलनार गुफा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 3 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को लाने के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. इसके बाद हेलीकॉप्‍टर पर नक्‍सलियों का हमला हो गया.
पुलिस ने हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग की पुष्टि की है. इससे पहले पुलिस ने इस बात से इनकार किया था कि नक्सलियो ने हेलीकॉप्‍टर को अपने कब्जे में ले लिया है.