ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विजिलेन्स के हत्थे चढ़ने से बचा दारोगा, एसपी ने किया निलंबित

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कदवा ओपी प्रभारी दिलीप प्रसाद सिंह बुधवार को भिजिलेंस के हत्थे चढ़ने से बाल बाल बच गये | जिसकी सारी जानकारी पटना से आयी विजिलेन्स टीम के नायक डीएसपी ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को दी | मौके पर ही एसपी नवगछिया ने उक्त ओपी प्रभारी को निलंबित
करने का आदेश जारी कर दिया |
मामले की पुष्टि करते हुए नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंहने बताया कि कदवा प्रभारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया | वहीं गोपालपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा को कदवा ओपी का प्रभार सौंपा गया है |
इसके साथ ही पुलिस की वर्दी पर फिर एक बदनुमा दाग लगने से बच गया | जो इस पुलिस जिला में पहले एक बार लग चुका है |  जब विजिलेन्स की टीम ने झंडापुर ओपी से कैलाश पासवान को गिरफ्तार किया था | जो कदवा से झंडापुर स्थानांतरित किये गए थे |
जानकारी के अनुसार कदवा निवासी दिवाकर कुमार का लाइसेंस का एक आवेदन कदवा ओपी प्रभारी के पास कई माह से जांच हेतु पड़ा था | जिसके लिए रकम की मांग की जा रही थी | मामला तय कर विजिलेंस की टीम को सूचित किया गया | जहां दो गाड़ी से यह दस बारह लोगों की टीम कदवा पहुँच कर जाल बिछा चुकी थी | वहीं मौके पर चतुर चौकीदार हीरा पासवान को संदेह हो गया | जिसने पूरे मामले पर पानी फेर दिया | इस दौरान पटना से आए अधिकारियों को ओपी प्रभारी द्वारा गिरफ्तार करने की नाकाम कोशिश भी की गयी | जिस क्रम में हाथापाई होने की भी बात बतायी जा रही है |